Complete History of Aadhar Card | आधार कार्ड का पूरा इतिहास
What is Aadhar Card ? आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) जारी करता है। व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है | जब भी हम कोई फार्म भरते हैं तो उस फार्म में हम से हमारे आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इत्यादि के बारे में पूछा जाता है. चाहे वो फार्म बैंक में अपना अकाउंट ओपन करने के लिए हो, नया सिम कार्ड लेना हो, किसी competitive exam का फार्म भरना हो या फिर ऑनलाइन रेलवे का टिकट बुक करना हो, इस तरह की सभी फार्म में हमसे कुछ न कुछ आईडी प्रूफ माँगा जाता है. इसका मतलब ये हुआ की हम सभी व्यक्ति के पास इनमे से एक आईडी प्रूफ होना जरुरी है तभी हम कोई फार्म भर पाएंगे, जिससे की हमारा जरुरी काम पूरा हो पायेगा वरना नहीं. यहाँ तक की जब हमे होटल में रूम लेना होता है तब भी हमसे हमारा आईडी प्रूफ माँगा जाता है. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड में किसी एक व्यक्ति का नाम और उसके घर का पता दिया गया रहता है जिसके व...