संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Complete History of Aadhar Card | आधार कार्ड का पूरा इतिहास

चित्र
  What is Aadhar Card ? आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) जारी करता है। व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है | जब भी हम कोई फार्म भरते हैं तो उस फार्म में हम से हमारे आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इत्यादि के बारे में पूछा जाता है. चाहे वो फार्म बैंक में अपना अकाउंट ओपन करने के लिए हो, नया सिम कार्ड लेना हो, किसी competitive exam का फार्म भरना हो या फिर ऑनलाइन रेलवे का टिकट बुक करना हो, इस तरह की सभी फार्म में हमसे कुछ न कुछ आईडी प्रूफ माँगा जाता है. इसका मतलब ये हुआ की हम सभी व्यक्ति के पास इनमे से एक आईडी प्रूफ होना जरुरी है तभी हम कोई फार्म भर पाएंगे, जिससे की हमारा जरुरी काम पूरा हो पायेगा वरना नहीं. यहाँ तक की जब हमे होटल में रूम लेना होता है तब भी हमसे हमारा आईडी प्रूफ माँगा जाता है. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड में किसी एक व्यक्ति का नाम और उसके घर का पता दिया गया रहता है जिसके वजह स

SWINE FLU

SWINE FLU   - नाक का लगातार बहना, छींक आना, नाक जाम होना। - मांसपेशियां में दर्द या अकड़न महसूस करना। - सिर में भयानक दर्द। - कफ और कोल्ड, लगातार खांसी आना। - उनींदे रहना, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना। - बुखार होना, दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढ़ना। - गले में खराश होना और इसका लगातार बढ़ते जाना। स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है और मौसमी फ्लू में भी यह वायरस सक्रिय होता है। 2009 में जो स्वाइन फ्लू हुआ था, उसके मुकाबले इस बार का स्वाइन फ्लू कम पावरफुल है, हालांकि उसके वायरस ने इस बार स्ट्रेन बदल लिया है यानी पिछली बार के वायरस से इस बार का वायरस अलग है। कैसे फैलता है जब आप खांसते या छींकते हैं तो हवा में या जमीन पर या जिस भी सतह पर थूक या मुंह और नाक से निकले द्रव कण गिरते हैं, वह वायरस की चपेट में आ जाता है। यह कण हवा के द्वारा या किसी के छूने से दूसरे व्यक्ति के शरीर में मुंह या नाक के जरिए प्रवेश कर जाते हैं। मसलन, दरवाजे, फोन, कीबोर्ड या रिमोट कंट्रोल के जरिए भी यह वायरस फैल सकते हैं,

Makaradhvaj Ayurveda

 Makaradhvaj Ayurveda मकरध्वज:- 💜मरते व्यक्ति को भी जिंदा कर देगी,इतनी ताकत रखती है 💜संजीवनी बूटी के बाद अगर कुछ ताकतवर है तो यही है 💚अष्ट दश संस्कारित एवम षडगुण बलिजारित पारद से निर्मित मकर ध्वज, स्वर्ण भस्म, कस्तूरी और मोती भस्म आदि से निर्मित किया जाता है. 💚किसी भी औसाधि के साथ मिला देने से उस औषधि की ताकत को हजार गुना बढ़ा देती है 💚महाऔषिधि मकरध्वज जो सर्व रोग नाशिनी है, इसके द्वारा अनगिनत प्राणी काल के मुंह से बचते है। 💚चंद्रोदय वटी भी इतनी ही ताकत रखती है 💙मकर ध्वज के सेवन से मनुष्य कि ताक़त बहुत बढती है। यह हृदय और स्नायुमंडल (दिमाग) को इंजेक्शन कि तरह पांच मिनट में ताक़तवर बनाता है। मकरध्वज खाने से शरीर का वजन निश्चित रूप से बढ़ता है। यह बल वीर्य कान्ति शक्ति पुरुषार्थ आदि के लिए सर्व श्रेष्ठ है। शीघ्रपतन की तो ये अचूक दवा है। 💙नपुंसकता के लिए मकरध्वज महा गुणकारी है, गोद के बच्चे से लेकर 100 वर्ष तक के आदमी को मकर ध्वज एक सा फायदा करती है। 💚मकरध्वज के लाभकारी अनुपान 💛नए बुखार में अदरक का रस या परवल का रस और शहद 💛मियादी बुखार में पान का रस या शहद 💛सन्निपात इसे ब्राह्